– स्वागत से अविभूत दिखाई पड़े राजपाल यादव
– राजपाल ने युवाओं से किया वादा, जिले में आएंगे
संतकबीरनगर। अरुण कुमार सिंह

नागरिक विकास मंच के अजय वर्मा के अगुवाई में राजपाल यादव का स्वागत करते हुए खलीलाबाद के युवा
गोरखपुर में सर्व धर्म प्रतीक चिन्ह स्थल का शिलान्यास करने के लिए जा रहे सिनेमा के हास्य अभिनेता राजपाल यादव का खलीलाबाद के युवाओं ने महान संत कबीर की धरती पर जोरदार स्वागत किया। स्वागत के दौरान वे अविभूत दिखाई पड़े। उन्होने वादा किया कि वे खलीलाबाद की धरती पर जरुर आएंगे।

राजपाल यादव के साथ सेल्फी लेने के लिए युवाओं में लगी रही होड़
गोरखपुर जाते समय राजपाल यादव जब खलीलाबाद में पहुंचे तो होटल सोनी इण्टरनेशनल पर पहले से ही खड़े युवाओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। नागरिक विकास मंच के अजय वर्मा उर्फ पप्पू के नेतृत्व में रवि वर्मा, राज जायसवाल, डिंसू वर्मा, शेरु, आदर्श जायसवाल, सुनील वर्मा, महेश जायसवाल, राजू भाटिया, दीनदयाल वर्मा, सुनील पाण्डेय, विनोद वर्मा, देवीलाल, के के त्रिपाठी आदि ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। युवाओं को पाकर वे काफी उत्साहित दिखे। उन्होने कहा कि वे जल्द ही खलीलाबाद में युवाओं को संगठित करके अपनी पार्टी समभाव पार्टी के बैनर तले एक बड़ा कार्यक्रम करेंगे।

राजपाल यादव के स्वागत में उमड़े युवाओं की टोलियां
यह भी पढ़ना न भूलें…………
सभी धर्मों के प्रतीको का शिलान्यास किया हास्य अभिनेता राजपाल यादव ने