- लोकतान्त्रिक तरीके से सम्पन्न हुआ छात्र परिषद के सदस्यों व क्लब के सदस्यों का चुनाव
- 1800 छात्र – छात्राओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग, मतदान से पहले हुई क्वालीफाइंग स्पीच
संतकबीरनगर। न्यूज केबीएन
जिला मुख्यालय के बगल में स्थित जीआर एकेडमी देवडाड़ में छात्र परिषद व विभिन्न क्लबों का कार्यकारिणी चुनाव शनिवार को एकेडमी परिसर में सम्पन्न हुआ। पूरी तरह से लोकतान्त्रिक तरीके से सम्पन्न हुए इस मतदान की मतगणना भी सम्पन्न हुई। इसमें अभिषेक शुक्ला व्यायज स्कूल कैप्टन चुने गए। वहीं दूसरी तरफ अनु सिंह गर्ल्स स्कूल कैप्टन चुनी गईं।

जीआर एकेडमी की स्टूडेण्ट कमेटी के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के साथ प्रधानाचार्य जमाल अहमद, मुख्य संरक्षक घनश्याम त्रिपाठी व प्रबन्धक प्रिंस त्रिपाठी
एकेडमी के प्रधानाचार्य जमाल अहमद और मुख्य चुनाव अधिकारी आलोक पाण्डेय की देख रेख में यह चुनाव सुबह 8 बजे से प्रारम्भ हुआ। इसमें एकेडमी की छठवीं कक्षा से लेकर 12 वीं कक्षा तक के कुल 1100 से अधिक छात्र छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर बाद मतगणना प्रारम्भ हुई। इस मतगणना के पश्चात परिणाम की घोषणा की गई। चुनाव में एकेडमी के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर संस्था के मुख्य संरक्षक घनश्याम त्रिपाठी, प्रबन्धक प्रिंस त्रिपाठी, प्रबन्ध निदेशक प्रवीण त्रिपाठी ने इस चुनाव कार्यक्रम के दौरान चुनी गई कार्यकारिणी को बधाई दी।
चुने गए छात्र परिषद के पदाधिकारीगण
हेड ब्वायज : अभिषेक शुक्ला कक्षा- 12
हेड गर्ल्स : अनू सिंह कक्षा 12
स्पोर्ट्स कैप्टन : स्नेहिल कक्षा 12, बिट्टू गौतम कक्षा 10
सीसीए कैप्टन : ऋषभ मिश्रा कक्षा 11, सुषमा कक्षा 8
विभिन्न हाउस के ब्वायज व गर्ल्स कैप्टन
ब्लू हाउस : अभिषेक पाठक कक्षा 10, नीतू यादव कक्षा 10
ग्रीन हाउस : फैजान खान कक्षा 12, ऐश्वर्या कक्षा 12
यलो हाउस : शिवम पाठक कक्षा 10 , अर्चना राय कक्षा 9
रेड हाउस : मुरलीधर कक्षा 12, सलोनी श्रीवास्तव कक्षा 9
विभिन्न हाउस के गर्ल्स व ब्वायज वाइस कैप्टन
ब्लू हाउस : अमन मद्धेशिया कक्षा 9, श्रुति कक्षा 8
ग्रीन हाउस : अनुराग राय कक्षा 11, सुहानी कक्षा 8
यलो हाउस : मिथिलेश्वर कक्षा 7, नीलम कक्षा 10
रेड हाउस : सत्येन्द्र राय कक्षा 11, अंकिता चौधरी कक्षा 7
हाउस प्रीफेक्ट के पदाधिकारीगण
ब्लू हाउस : अल्तमस अंसारी कक्षा 11, प्रगति पाण्डेय कक्षा 6
ग्रीन हाउस : मसरूर कक्षा 11 , प्रज्ञा वर्मा कक्षा 8
येलो हाउस : सत्यम चौधरी कक्षा 8, श्रेया सिंह कक्षा 11
रेड हाउस : अजीत कक्षा 10, निशा मिर्जा कक्षा 11
एकेडमी के विभिन्न क्लबों के सदस्य
इको क्लब : वैष्णवी तिवारी कक्षा 11, प्रवीण राय कक्षा 11, आनन्द सिंह कक्षा 10, संजिका चौधरी कक्षा 8
हेल्थ एण्ड वेलनेस क्लब : अनुज पाल कक्षा 9 , अमित मिश्रा कक्षा 10, प्रियंका चौधरी कक्षा 8
लिटरेरी क्लब : देवेश राय कक्षा 12, अंकिता कक्षा 11
स्वतन्त्रता दिवस पर होगा शपथ ग्रहण
प्रधानाचार्य जमाल अहमद ने बताया कि इन सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान शपथ ग्रहण कराया जाएगा। इस दौरान उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। इसके साथ ही साथ उन्हें विजेता का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।