– केमिकल से बर्तन साफ कराने के बहाने घर में घुसे ठग
– दो की संख्या में थे ठग, पुलिस को तहरीर, मुकदमा दर्ज नहीं
संतकबीरनगर। केबीएन न्यूज
कोतवाली खलीलाबाद के भिटवा मुहल्ले में दो ठग बर्तन चमकाने के नाम पर एक महिला के जेवर ले भागे। महिला को जब तक इसका अंदाजा हुआ तब तक ठग फरार हो गए। इस मामले में मुकामी कोतवाली थाने में तहरीर दे दी गई है। लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है।
खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के भिटवा मुहल्ले में रहने वाले संजीव श्रीवास्तव की पत्नी श्रीमती मोहिनी श्रीवास्तव दोपहर 12 बजे घर में अकेली थीं। इसी दौरान दो युवक जिनकी उम्र तकरीबन 25 से 30 साल थी वे आए। उन्होने कहा कि वे केमिकल से घर के फ्रीज, टाइल्स व बर्तन आदि साफ करते हैं। उसने कहा कि घर का कोई पुराना बर्तन आदि लाइये उसको कम मूल्य में साफ कर देंगे। इसके बाद उन्होने अपना तांबे का जग साफ कराया। वह पूरी तरह से चमकने लगा। इसके बाद उन्होने कहा कि लाइये पायल साफ कर दें। पायल भी उन्होने चमका दिया। इसके बाद और जेवर मांगे। तो उन्होने कहा कि जेवर तो बैंक के लाकर में हैं। उसने हाथों में पहनी अंगूठी, मंगलसूत्र, कान की बाली के साथ ही सास का अंगूठी, मंगलसूत्र आदि भी उसे दे दिया। उसके बाद उसने गर्म पानी मांगा तो वे टिफिन में गर्म पानी लेकर आई। इसके बाद उन्होने टिफिन में केमिकल मिलाया और उसमें हल्दी डालने के लिए कहा। इसके बाद उसने टिफिन में हाथ डालकर कहा कि पानी और भी गर्म हो जाने दो। इसके बाद वे स्टोव लेकर बाहर आ गईं और पानी गर्म होने लगा। पानी में हाथ डालकर उसने कहा कि थोड़ी देर और गर्म होगा। तब तक बाहर से एक और केमिकल लेकर आते हैं। बाहर उसका साथी मोटरसाइकिल लेकर खड़ा था। उसको लेकर वह केमिकल लाने के बहाने निकल गया। तभी उन्हें कुछ शक हुआ। जब उन्होने हल्दी मिले पानी के अन्दर हाथ डाला तो सारे जेवर गायब थे। इसके बाद उन्होने माथा पकड़ लिया। शोर किया लेकिन तब तक ठग मौके से फरार हो चुके थे। इस बात की जानकारी उन्होने लिखित रुप से कोतवाली खलीलाबाद में दी। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।