– मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया
धनघटा, संतकबीरनगर। आनन्द पाण्डेय
राशन कार्ड वितरण के मामले को लेकर हैसर ब्लाक मुख्यालय पर ही प्रधान के पुत्र व बीडीसी आपस में भिड़ गए। मामला बिगड़ते देख ग्राम पंचायत अधिकारी मौके से भाग खड़े हुए और पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है।
हैंसर ब्लाक रामपुर दक्षिणी गांव के में सोमवार को गांव के लोगों को कार्ड वितरण किया जाना था। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य का कहना था कि प्रधान ने कार्ड अपने घर पर रख लिया है। वहीं प्रधान के पुत्र का कहना था कि अभी तक कार्ड मिला ही नहीं है। इस बात की जानकारी के लिए दोनों पक्ष ब्लाक मुख्यालय हैसर पहुंच गए। वहां पर इस बात को लेकर कहासुनी होने लगी। मामला मारपीट पर पहुंच गया। यह देखकर मौके पर मौजूद ग्राम पंचायत अधिकारी सी बी पाल मौके से भाग खड़े हुए। इस बात की सूचना उन्होने तुरन्त ही मुकामी पुलिस को दे दी। इसके बाद पुलिस की डायल 100 सेवा मौके पर पहुंच गई। दोनों को हिरासत में ले लिया और दोनों पक्षों को थाने ले गई।