– एचआरपीजी कालेज के शिक्षा शास्त्र विभाग के डॉ दिनेश गुप्ता महामन्त्री पद के लिए हैं मैदान में
संतकबीरनगर। अरुण कुमार सिंह
सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध डिग्री कालेजों के शिक्षक संघ के चुनाव में एचआरपीजी कालेज से महामन्त्री पद के प्रत्याशी के रुप में शिक्षा शास्त्र विभाग के डॉ दिनेश गुप्ता ने मंगलवार को शिक्षकों से जनसम्पर्क किया।
उन्होने शिक्षकों से जनसम्पर्क के दौरान यह कहा कि सुआक्टा अभी सुषुप्तावस्था में है। वर्तमान में सुआक्टा की नींव तैयार की जा रही है। इसी नींव को मजबूत करने के लिए मैं चुनाव मैदान में आया हूं। मेरी हर संभव यह कोशिश होगी कि सुआक्टा को इस कदर मजबूत बनाया जाए कि शिक्षकों के हितों पर कहीं से भी कोई आंच न आने पाए। शिक्षकों का हित ही मेरी सदैव से प्राथमिकता रही है। इसके लिए मैंने निरन्तर संघर्ष किया है। संघर्ष का दामन मैं कभी नहीं छोडूंगा। इस दौरान उनके साथ उनके अन्य शिक्षक साथी भी मौजूद रहे।
डॉ दिनेश ही हैं अधिकृत प्रत्याशी- डॉ रामाश्रय
सुआक्टा के एचआरपीजी कालेज के अध्यक्ष डॉ रामाश्रय सिंह ने कहा कि डॉ दिनेश गुप्ता ही सुआक्टा महामन्त्री पद के लिए अधिकृत प्रत्याशी हैं। उनको कालेज की इकाई ने महामन्त्री पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया है।