– एचआरपीजी कालेज में आयोजित होगी दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी
-विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षक व लेंगे संगोष्ठी में भाग
संतकबीरनगर।
भारतीय लोकतन्त्र व चुनाव सुधार: चुनौतियां व संभावनाएं विषय पर एचआरपीजी कालेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन बुधवार से हो रहा है। उक्त जानकारी कालेज के राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष व राष्ट्रीय संगोष्ठी के समन्वयक डॉ दिग्विजय नाथ पाण्डेय ने दी।

डॉ दिग्विजय नाथ पाण्डेय, विभागाध्यक्ष, राजनीति शास्त्र विभाग, एचआरपीजी
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि गोष्ठी का उदघाटन बुधवार को सुबह 11 बजे होगा। उदघाटन सत्र के मुख्य अतिथि बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. कौशल किशोर मिश्रा होंगे। जबकि अध्यक्षता सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीकान्त पाण्डेय के करेंगे। बीज वक्तव्य लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो राजीव शरण देंगे। इसके बाद तकनीकी सत्र आयोजित किया जाएगा। दूसरे दिन के कार्यक्रम में 12 जनवरी को तकनीकी सत्र के बाद समापन सत्र आयोजित किया जाएगा। इसकी अध्यक्षता गोरखपुर विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. सी. बी. सिंह करेंगे। जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर लखनऊ के प्रो. रमेश दीक्षित उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रुप में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नसीम अहमद व क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ राजीव पाण्डेय उपस्थित रहेंगे।