– समिति से जुड़े डॉ चिन्मय पाण्डेय के निर्देशन में वितरण की गई राहत सामग्री
– निरन्तर सेवा अभियान चलाते रहेंगे समिति के लोग, दिखा व्यापक उत्साह
गोरखपुर, न्यूज केबीएन ।

गोरखपुर के मानीराम क्षेत्र में राहत सामग्री का वितरण करते हुए हेमवती नन्दन बहुगुणा स्मृति समिति के डॉ चिन्मय पाण्डेय व उनके साथी
गोरखपुर में आई बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए हेमवती नन्दन बहुगुणा स्मृति समिति के द्वारा जिले के बाढ़ पीडि़तों को व्यापक सहायता दी गई। समिति के सदस्य उन क्षेत्रों में पहुंचे जहां पर अभी तक सहायता नहीं पहुंची थी। बाढ़ की त्रासदी से जूझ रहे लोगों काे आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया।
हेमवती नंदन बहुगुणा स्मृति समिति गोरखपुर द्वारा बाढ़ राहत सामग्री का वितरण डोमिनगढ़ और मानीराम के क्षेत्रों में किया गया। इन क्षेत्रों में जाकर समिति से जुड़े लोगों ने बाढ़ पीडि़तों के साथ अात्मीयता दिखाते हुए उनको राहत सामग्री दी। इस दौरान समिति के डॉ चिन्मय पाण्डेय ‘ वत्स ‘ के साथ प्रदीप सिंह और रजनीश त्रिपाठी जी ने भरपूर सहयोग प्रदान किया । इसके अतिरिक्त करुणेश मिश्रा , सचिन मिश्रा , प्रदीप पटेल, राजीव पाण्डेय, शैलेश पाण्डेय , शिवेश मिश्रा ,सुधांशू सिंह , रामसागर जी इत्यादि ने सामग्री एकत्रित करने में सहयोग प्रदान किया। डॉ चिन्मय पाण्डेय ने बताया कि यह प्रयास आगे भी निरन्तर चलता रहेगा। ताकि पीडि़त मानवता को फौरी तौर पर राहत मिल सके।