– मेंहदावल क्षेत्र के गगनई बाबू का मामला
– मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझा
मेंहदावल, संतकबीरनगर ।
मेंहदावल थानाक्षेत्र के गगनई बाबू गांव में बुधवार को पेड़ से लटकता हुआ एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में देखा गया। उसकी मौत कैसे हुई इन कारणों का पता नहीं चल सका है। मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझा हुआ है।
मेंहदावल क्षेत्र के गगनई बाबू गांव के अमिलहवा टोले की निवासी 26 वर्षीया निर्मला पत्नी फूलचन्द का शव बुधवार की सुबह घर के बगल में अमले के पेड़ से लटकता हुआ पाया गया। लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होने यह सूचना मुकामी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि उसके दो लड़किया हैं। इसमें एक दो साल की व दूसरी पांच साल की है। बताया जाता है कि उसके शरीर पर चोट के निशान भी हैं। फिलहाल पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है।