दिल्ली। फोन में सेव की हुई फ़ोटोज़ कई बार गलती से तो कई बार वायरस के कारण डिलीट हो जाती हैं। फोन से हमेशा के लिए डिलीट हो चुकी फ़ोटोज़ को रिकवर करने के लिए किसी रॉकेट साइंस की जरूरत नहीं होगी। आज हम आपको बताने जा रहा है कैसे फोन से हमेशा के लिए डिलीट हो चुकी फ़ोटोज़ को वापस लाया जाए।
अगर फोटोज फोन मेमोरी में सेव थीं तो फोन से नई फोटोज खींचना बंद कर दें। डिलीट हो चुकी फोटोज ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा हाइड कर दी जाती हैं और उनकी जगह नई फोटो ले लेती है। ऐसे में अगर आप नई फोटो सेव करेंगे तो पुरानी अपने आप हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगी। इसके अलावा, कई बार फोन मेमोरी में बाकी फाइल्स भी हाइड हुई फोटोज की जगह ले लेती हैं। ऐसे में यूजर्स के लिए फोटो रिकवरी मुश्किल हो जाती है। इसलिए बेहतर है कि जब तक रिकवरी पूरी ना हो। कोई मैसेज, कॉन्टैक्ट या फाइल फोन मेमोरी में सेव ना करें।