मऊ। बाहुबली मुख्तार अंसारी के खिलाफ बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे मनोज राय को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। मनोज राय ने कोतवाली में तहरीर देकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए धमकी वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जान से मारने की धमकी का मामला सामने आने पर पूरे जिले की रजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं।

मनोज राय
बता दें कि सदर से पिछले 20 सालों से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी चुनाव जीतते आ रहे हैं। इस बार 2017 के विधानसभा चुनाव में उनको टक्कर देने के लिए बसपा के टिकट पर मनोज राय चुनाव लड़ रहे हैं। मनोज राय ने साफ तौर पर सपा और बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर धमकी दिलवाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि धमकी इसलिए दिलवाया गया है ताकि वह चुनाव न लड़ सकें। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। वहीं नगर के क्षेत्राधिकारी ने मीडिया को बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है, जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा।