– जिलाधिकारी ने दिया स्कूल बन्द करने के लिए निर्देश
संतकबीरनगर।
जिलाधिकारी सुरेश कुमार ने निर्देश दिया है कि ठण्ड के चलते जिले के स्कूलों को 16 जनवरी को बन्द रखा जाए। यह निर्देश कक्षा 1 से लेकर 8 तक के स्कूलों पर लागू होगा।
उदक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि शीतलहर व कड़ाके की ठण्ड के चलते जिले के समस्त स्कूलों में कक्षा 1 से लेकर 8 तक पठन पाठन पहले 13 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक बन्द कर दिया गया था। अब इसे 1 दिन और बढ़ाकर 16 जनवरी कर दिया गया है। इस दौरान समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, शासकीय, अशासकीय स्कूलों, मदरसो, सीबीएसई, आईसीएसई के स्कूलों को बन्द रहेंगे। जो भी स्कूल खुले रहेंगे उनके उपर कार्रवाई की जाएगी।