संतकबीरनगर।
चुनाव के दौरान नेताओं के दौरे लगातार हो रहे हैं। हेलीकाप्टर से हो रहे नेताओं के तूफानी दौरे के बीच हेलीकाप्टर के पालयटों की भी सांसत है। दौरों को पूरा करने की जल्दी और तेजी से ढलती शाम….. ऐसे में हेलीकाप्टर के पायलट काफी सावधानी बरत रहे हैं। केन्द्रीय मन्त्री डॉ महेन्द्र पाण्डेय जब जिले में आए तो हेलीकाप्टर के पायलट ने क्या कहा……..