
धर्मसिंहवा थानाक्षेत्र में पैदल मार्च करते हुए पैरा मिलिट्री के जवानों के साथ पुलिस टीम व इंस्पेक्टर मनोज त्रिपाठी
– विभिन्न गांवों व चौराहों का किया पैदल भ्रमण
– इंस्पेक्टर मनोज त्रिपाठी की अगुवाई में चली फोर्स
धर्मसिंहवा, संतकबीरनगर। केबीएन न्यूज
शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए शुक्रवार को पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों ने धर्मसिंहवा थानाक्षेत्र में इस्पेक्टर मनोज कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में पैदल मार्च किया। इस दौरान विभिन्न गांवों के चौराहों पर मिलिट्री के जवानों को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।

धर्मसिंहवा क्षेत्र में भ्रमण करते पैरा मिलिट्री के जवानों की टीम के साथ पुलिस बल
थानाक्षेत्र की सीमा पर अमरहा में धर्मसिंहवा थाने के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर मनोज कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में जवानो का स्वागत किया गया। इसके बाद जवान थानाक्षेत्र के मेहदूपार, भुलकी, पुनया, जमया, अतरीनानकार, गहबा, हर्रैया, मुसहरा, सेवहा बाबू, धर्मसिंहवा, गौरीराई, सेवाइचपार, सिकरी, बौरब्यास, रैधरपार आदि गांवों में गए। वहां पर चौराहों पर लोगों ने इन जवानों का स्वागत किया। मनोज कुमार त्रिपाठी के साथ उनकी पूरी टीम भी मौजूद रही।