– गोरक्ष प्रान्त के 13 जनपदों के परिषद के कार्यकर्ता जुटे हैं एचआरपीजी कालेज में
– प्रान्तीय पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलन करके किया अभ्यास वर्ग का उदघाटन
संतकबीरनगर। अरुण सिंह
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चार दिवसीय प्रान्तीय अभ्यास वर्ग का शुभारम्भ एचआरपीजी कालेज खलीलाबाद में हुआ । गोरक्ष प्रान्त के इस अभ्यास वर्ग में 13 जनपद के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाएं भाग ले रहे हैं। अभ्यास वर्ग का उदघाटन प्रान्तीय पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित करके किया। चार दिन के इस अभ्यास वर्ग में विविध विषयों पर व्याख्यानमालाएं चलाई जाएंगी ।

एचआरपीजी कालेज में चार दिवसीय प्रान्तीय अभ्यास वर्ग के शिक्षण सत्र को सम्बोधित करते हुए पदाधिकारी
सर्वप्रथम कार्यक्रम में प्रांत संगठन मंत्री कमलनयन, प्रांत उपाध्यक्ष जे के शाही, प्रांत मंत्री भूपेंद्र व केन्द्रीय पर्यवेक्षक सुरेश नाईक ने दीप प्रज्वलित करके इस कार्यक्रम का उदघाटन किया। शुरुआत में जिसमें व्यवस्था परिचय के साथ चार दिनों तक चलने वाले अभ्यास वर्ग की पूरी रुपरेखा रखी गयी। केन्द्रीय संगठन मन्त्री रमेश मडि़या ने परिषद की सैद्धान्तिक भूमिका रखी। परिषद की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का मुख्य उद्देश्य अनुशासन, एकता और शील है। सभी छात्र-छात्राएं इससे सीख लेते हुए अपनी अलग पहचान बनाए।