– पूर्वोत्तर रेलवे लखनउ मण्डल कार्यालय में संरक्षा संवाद संगोष्ठी सम्पन्न
लखनऊ। केबीएन न्यूज
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल कार्यालय में आज ट्रेन परिचालन से संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ‘‘संऱ़क्षा संवाद संगोष्ठी’’ का आयोजन किया गया।

संरक्षा संगोष्ठी में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए अधिकारीगण
संगोष्ठी में वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी विजय सिंह ने संगोष्ठी के मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबंधक आलोक सिंह एवं अध्यक्ष अपर मण्डल रेल प्रबन्धक मुकेश तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत करने के पश्चात कहा कि शून्य दुर्घटना का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु नियमों एवं मानकों का पालन आवश्यक है। जिसके लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जागरुक एवं मानसिक रुप से दृढ़ होना होगा। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि आलोक सिंह ने संगोष्ठी के आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने हेतु सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आपसी समन्वय के साथ गंभीरता से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करना होगा। संरक्षा के प्रति जागरुकता बनाए रखने हेतु अधिकारियों व पर्यवेक्षकों द्वारा कर्मचारियों के तकनीकी प्रशिक्षण व औचक निरीक्षण पर विशेष ध्यान देना होगा।
संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे अपर मण्डल रेल प्रबन्धक मुकेश ने कर्मचारियों को कार्य के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं एवं किसी भी प्रकार के फीडबैक को प्रशासन को तत्काल सूचित करने का आग्रह किया तथा प्रशासन द्वारा समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय) जितेन्द्र कुमार, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (।) पी.के.सिंह, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (।।) राजीव गुप्ता, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक स्वदेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर दीपू श्याम, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर राघवेन्द्र कुमार, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर टी॰आर॰डी॰ जितेन्द्र यादव ,वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज/वैगन) राजेश अवस्थी, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक नीलिमा सिंह, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक (सामान्य) नीतू, जनसम्पर्क अधिकारी आलोक कुमार श्रीवास्तव, नरमू के मण्डल मंत्री अजय वर्मा व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे । सहायक मण्डल संरक्षा अधिकारी अविनाश उपाध्याय ने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन संरक्षा सलाहकार गोविंद प्रसाद कुशवाहा ने किया।