वाशिंगटन: अमरीका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों को धरती के सबसे बेईमान लोग बताते हुए कहा कि उनका मीडिया के साथ ‘‘युद्ध चल रहा’’ है और साथ ही उनके शपथ ग्रहण समारोह में कम लोगों के शामिल होने की गलत रिपोर्टिंग करने के लिए मीडिया को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। सी.आई.ए. मुख्यालय में बात करते ट्रंप ने कहा, ‘‘समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। आपने उन्हें देखा। लोगों से खचाखच भरे मैदान थे।
मैं आज सुबह उठा, मैंने एक चैनल लगाया और वे खाली मैदान दिखा रहे थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने भाषण दिया। वहां लाखों लोग दिख रहे थे। वे एेसा मैदान दिखा रहे थे जहां वास्तव में कोई नहीं खड़ा था। उस चैनल ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप भीड़ नहीं जुटा पाए। मैंने कहा कि बारिश हो रही थी, बारिश ने उन्हें आने से रोका। मैंने गलती से यह चैनल लगाया और इसमें खाली मैदान दिखा रहे थे। उनका कहना है कि हमने 250,000 लोग जुटाए।’’
ट्रंप ने कहा, ‘‘अब यह बुरा नहीं है लेकिन यह झूठ है। हमारे पास छोटी सी जगह में असल में 250000 लोग थे। बाकी लोग 20 अन्य जगहों पर थे। वाशिंगटन मान्यूमेंट की आेर जाने वाले सभी रास्ते भरे हुये थे। तो हमने उन्हें पकड़ लिया। मुझे लगता है कि वे इसकी बड़ी कीमत अदा करने जा रहे हैं।’’ उन्होंने शीर्ष खुफिया एजेंसी से कहा कि वह सी.आई.ए. मुख्यालय पर इसलिए आए हैं क्योंकि मीडिया ने एेसी छवि बनाई है कि उनके खुफिया अधिकारियों के साथ मतभेद हैं।
नए राष्ट्रपति ने एक अन्य घटना का जिक्र किया कि एक रिपोर्टर ने लिखा कि ट्रंप ने मार्टिन लूथर किंग की प्रतिमा हटा दी। उन्होंने कहा, ‘‘वह वहां थी लेकिन उसके सामने एक कैमरामैन था इसलिए एक रिपोर्टर ने लिखा कि मैंने उसे हटा दिया। मैं एेसा कभी नहीं करूंगा क्योंकि मैं मार्टिन लूथर किंग का बड़ा सम्मान करता हूं,लेकिन मीडिया बहुत बेईमान है।’’