खुद ही बीमार दिखता है हैसर सीएचसी
December 23, 2016
137 Views
धनघटा, संतकबीरनगर। आनन्द पाण्डेय
धनघटा तहसील क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हैसर खुद ही बीमार स्थिति में है। आलम यह है कि इस अस्पताल में गन्दगी का आलम है कि चारो तरफ बड़ी बड़ी झाडि़यां और वार्डों में फैली गन्दगी के चलते अस्पताल खुद ही बीमार दिखता है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मरीजो के वार्डो के ठीक बगल में कचरे का अम्बार लगा हुआ है। जो भी मरीज आते हैं उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस गन्दगी के चलते बदबू व मच्छरों से मरीजो को दिक्कत होती रहती है। आलम तो यह भी है कि आवारा कुत्ते वहां पर हमेशा घूमते दिखाई पड़ जाते हैं। आवश्यकता इस बात की है कि इस अस्पताल से गन्दगी को दूर किया जाए ताकि लोगों को और बीमार होने से बचाया जा सके।

-----
2016-12-23