– प्राथमिक स्तर की बालिका कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय नरकुल रहा विजेता
– जूनियर स्तर बालिका कबड्डी में जूनियर बूड़ा ने किया ब्लाक का नाम रोशन
सिद्धार्थनगर, न्यूज केबीएन ।
जिले में चल रही तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में बर्डपुर ब्लाक के छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए ब्लाक का नाम रोशन किया।
जूनियर हाईस्कूल बूड़ा के प्रधानाध्यापक महेश कुमार ने बताया कि तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में आज बर्डपुर ब्लाक से बालिका वर्ग की 100 मीटर रेस में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बूड़ा की छात्रा सरस्वती ने बाजी मारी। वहीं १०० मीटर रेस पूर्व माध्यमिक विद्यालय-बूड़ा की छात्रा सरस्वती ने बाजी मारी और प्राथमिक स्तर बालिका नरकुल तथा जूनियर स्तर बालिका कबड्डी बूड़ा ने बाजी मरकर ब्लाक का नाम रौशन किया। उन्होने ब्लाक के सभी सहयोगी अध्यापक एवं सभी छात्रों के अभिभावकों को हार्दिक बधाई भी दी है।