– तीन विश्व विख्यात चित्रकारों ने दिया उनको यह सम्मान
– भारतीय आधुनिक चित्रकला पर दिया था अपना व्याख्यान
लखनऊ, न्यूज केबीएन ।
आजमगढ़ जनपद के बिंद्राबाज़ार निवासी युवा चित्रकार एवं लेखक भूपेंद्र कुमार अस्थाना को मध्यप्रदेश भोपाल में हुए 4 से 10 नवंबर 2019 तक “विश्वरंग- टैगोर अंतर्राष्ट्रीय साहित्य एवं कला महोत्सव ” के दौरान सम्मानित किया गया। यह सम्मान भारत के तीन प्रख्यात चित्रकार श्री प्रभाकर कोल्टे, जय कृष्ण अग्रवाल एवं अशोक भौमिक द्वारा प्रदान किया गया। सम्मान स्वरूप रविंद्र नाथ टैगोर स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र दिया गया।

युवा कलाकार भूपेन्द्र अस्थाना को सम्मानित करते हुए चित्रकार श्री प्रभाकर कोल्टे, जय कृष्ण अग्रवाल एवं अशोक भौमिक
ज्ञातव्य हो कि इस टैगोर अंतर्राष्ट्रीय साहित्य एवं कला महोत्सव में भारतीय आधुनिक चित्रकला पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें 13 वरिष्ठ एवं युवा लेखक वक्ताओं ने भाग लिया और अपने व्याख्यान प्रस्तुत किये इन्ही वक्ताओं में आजमगढ़ (बिंद्राबाज़ार) के भूपेंद्र कुमार अस्थाना को भी विशेष निमंत्रण पर बुलाया गया था।