लोकतन्त्र में मतदान की भूमिका महत्वपूर्ण
संतकबीरनगर। केबीएन न्यूज

मतदाता जागरुकता के लिए बनाई गई मानव श्रृंखला में शामिल बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए एसपी हीरालाल व एडीएम सत्येन्द्रनाथ शुक्ला
प्रभारी जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी सत्येन्द्र नाथ शुक्ल ने आज जनपद मुख्यालय पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दिवस को सफल बनाने के लिए कलेक्ट्रेट पर मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ को दिलाते हुए कहा कि मतदान लोकतत्र में बडा महत्व रखता है। मतदाताओं को लोकतंत्र की मर्यादा एवं अस्था को कायम रखने के लिए निष्पक्ष रूप निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना होगा।

एचआरपीजी कालेज के एनएसएस के स्वयंसेवक
उन्होने आगे कहा कि इससे देश को एक पारदर्शी एवं मजबूत लोकतंत्र की प्राप्ति होगी और हमार देश उन्नति के शिखर पर जाएगा । इस अवसर पर अपर उपजिलाधिकारी श्री राम जीवन, प्रफुल्ल त्रिपाठी, प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट श्री नफीसुल हसन, सहित सभी कलेक्ट्रेट के अधिकारी उपस्थित थें। इसी प्रकार विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी श्री लाल जी यादव, जिला चिकित्सालय पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, सहित सभी कार्यालयध्यक्षों में अपने कार्यालय में मतदाताओं की शपथ कार्यालयों में दिलाई। यह कार्यक्रम सभी कार्यालयों में प्रातः 11 बजे आयोजित हुआ।
इसी क्रम में आज हीरा लाल राम निवास डिग्री कालेज से लेकर कलेक्ट्रेट तक लगभग 7 किमी0 की मानव श्रृखला आयोजित कर जनपदवासियों को इस बात का संदेश दिया गया कि मतदान करना एक महादान है। इससे देकर देश व राष्ट्र को मजबूत लोकतंत्र बनाया जा सकता है। इसमें तरह तरह के स्लोगन , पोस्टर बैनर व झण्डें टोपी आदि लगाकर बच्चों व अध्यापकों व कर्मचारियों ने मानव श्रृखंला के माध्यम से संदेश दिया है। एसपी हीरालाल ने भी मौके पर पहुंचकर मानव श्रृंखला को देखा तथा सभी बच्चों को मतदान के लिए उत्साहित किया।
इस कार्यक्रम में हीरा लाल राम निवास के इण्टर कालेज व डिग्री कालेज, मौलान आजाद इण्टर कालेज, एस0एन0 इण्टर कालेज जूनियर हाई स्कूल के सहित अन्य विद्यालय के बच्चें रैली निकाल कर लोगो में जागरूकता पैदा की। यह कार्यक्रम तहसीलदार खलीलाबाद अरविन्द सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था।

एचआरपीजी कालेज के शिक्षक व शिक्षिकाएं मतदाता जागरुकता के लिए मानव श्रृंखला बनाए हुए