– इण्टर में कला व विज्ञान वर्ग की मिली मान्यता
– बालिका शिक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे- मो. अकरम
बस्ती, आनन्द पाण्डेय।
अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिष्ज्ञद कामता प्रसाद पाल ने अलहाज अब्दुल रज्जाक शहीदुन्निशा कन्या इण्टर कालेज, बल्ली पट्टी, दुधौरा, बस्ती को इण्टरमिडिएट की मान्यता प्रदान की है। यह मान्यता कला व विज्ञान वर्ग की है।

मो. अकरम, समाजसेवी
उक्त जानकारी देते हुए कालेज के प्रबन्ध समिति से जुड़े मोहम्मद अकरम ने बताया कि बालिका शिक्षा पर जोर देने के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। उनकी यह सोच है कि क्षेत्र की हर बालिका शिक्षित हो। क्योंकि जब बालिका शिक्षित होगी तभी समाज शिक्षित हो सकेगा। बालिकाओं की शिक्षा पर उनका विशेष जोर होगा। कालेज को मान्यता मिल जाने से अब इस क्षेत्र की बालिकाओं को बेहतर शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा । वे शिक्षा के क्षेत्र में नित नई क्रान्ति के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
इन विषयों की मिली है मान्यता
इण्टर कला वर्ग में साहित्यिक हिन्दी, संस्कृत, उर्दू, नागरिक शास्त्र, भूगोल, गृह विज्ञान, शिक्षा शास्त्र, अर्थशास्त्र , समाज शास्त्र व कला की मान्यता दी गई है।
इण्टर विज्ञान वर्ग में सामान्य हिन्दी, अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान व गणित विषय की मान्यता मिली है।