-धनघटा मे स्थित कई विद्यालय के बच्चों ने की सहभागिता, मनाया गया मतदाता दिवस
धनघटा, आनन्द पाण्डेय ।
धनघटा मे बुधवार को मतदाता जागरूकता दिवस को धनघटा मुख्यालय से लेकर गांव की गलियों तक बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
धनघटा तहसील मुख्यालय पर जागरूकता रैली को ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/एसडीएम धनघटा कृतिका ज्योत्सना द्वारा रवाना किया गया।

धनघटा तहसील से मतदाता जागरुकता दिवस पर निकाली गई रैली में एसडीएम कृतिका ज्योत्सना व सीओ सुरेन्द्र सिंह तथा अन्य लोग
इसके अलावा तहसीलदार राजेश कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार, दीपक कुमार गुप्ता,पुलिस क्षेत्राधिकारि, लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष बुधिराम चौधरी सहित अन्य तहसील के कर्मचारी व बीएलओ पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का काम किया। छात्रों ने घर-घर में संदेश दो, वोट दो वोट दो, जन-जन को चेताना है, मतदाता को जगाना है। सहित कई नारों से लोगों को जागरूक करने का काम किया। रैली में शंकरदेई कन्या इण्टर कालेज, बाल विद्यालय प्रसादपुर, द्वावा विकास इण्टर कालेज के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान राकेश पाठक, सिन्टू पाठक, प्रदीप श्रीवास्तव के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे। हैंसर व पौली ब्लाक पर भी खण्ड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत द्वारा जागरूकता रैली निकाल कर क्षेत्र भ्रमण किया गया। इसके साथ ही उमरिया स्थित आदर्श इण्टर काले के बच्चों ने भी जागरूकता रैली निकाली। वहीं परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने भी गांव में मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर गांव के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का काम किया। सिरसी स्थित सीताराम इण्टर कालेज पर विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश राम व अन्य शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं से परिवार के सभी सदस्यों को मतदान में हिस्सेदारी दिलाने की बात कही।

मतदाता जागरुकता दिवस पर रैली निकालती हुई शंकरदेई महिला डिग्री कालेज की छात्राएं व प्रबन्ध तन्त्र के लोग