संतकबीरनगर। केबीएन न्यूज

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिसकर्मियों को मतदाता दिवस पर शपथ दिलाते एसपी हीरालाल
पुलिस अधीक्षक हीरालाल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के पुलिसकर्मियों व पुलिस अधिकारियों को निष्पक्ष व निर्भीक तरीके से मतदान करने की शपथ दिलाई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साथ ही पुलिस लाइन्स तथा सभी थानों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जहां एसपी हीरालाल ने शपथ दिलाई। वहीं पुलिस लाइन्स में सीओ लाइन उत्तम सिंह ने पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई।

पुलिस लाइन्स में मतदाता जागरुकता की शपथ दिलाते हुए सीओ उत्तम सिंह