सेमरियांवा, संतकबीरनगर। केबीएन न्यूज

एमएन पब्लिक इण्टर कालेज की रैली में शामिल छात्र छात्राएं
जिले के तप्पा उजियार क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में मतदाता जागरुकता के लिए रैलियों का आयोजन किया गया। इन रैलियाें में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

मुस्लिम हायर सेकेण्डरी स्कूल बाघनगर में मतदाता दिवस पर रैली निकालते बच्चे
मुस्लिम इण्डस्ट्रियल हायर सेकेण्डरी स्कूल बाघनगर में मतदाता दिवस पर रैली निकाली गई। इस दोरान मों अदनान, गुफरान, आजम, दुर्रानी, जाहिद हुसैन, रिजवान अहमद आदि मौजूद रहे।

एमएन पब्लिक स्कूल सौनौरा गौसी की रैली को झण्डी दिखाकर रवाना करते सह प्रबन्धक शोएब अहमद नदवी

एमएन पब्लिक इण्टर कालेज की रैली में दूर दूर तक दिखाई दे रही थी छात्राओं की भीड़
एमएन पब्लिक इण्टर कालेज की रैली को सह प्रबन्धक शोएब अहमद नदवी ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली क्षेत्र में मतदाताओं को जागरुक करते हुए निकली। रैली में शामिल बच्चों ने 4 किलोमीटर की दूरी तय की।
एएचएग्री इण्टर कालेज उजियार दुधारा के छात्र छात्राओं ने भी मतदाता दिवस के अवसर पर रैली निकाली। इस रैली को थानाध्यक्ष ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दाैरान भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

एएच एग्री इण्टर कालेज की रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए दुधारा थाने के प्रभारी निरीक्षक