- बेहतर कार्य करने की एवज में दिया गया पुरस्कार
- डीएम ने प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार से किया सम्मानित
संतकबीरनगर। अरुण कुमार सिंह
पुलिस लाइन्स में आयोजित गणतन्त्र दिवस समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय ने जिले के 13 कांस्टेबलों को प्रशस्ति पत्र व सम्मान देकर समानित किया।
पुलिस अधीक्षक हीरालाल की अध्यक्षता में आयोजित इस परेड के पश्चात मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय ने उन्हें यह प्रशस्ति पत्र व सम्मान दिया। इस अवसर पर सम्मानित किए जाने वाले कांस्टेबलों में दुधारा पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल संतोष कुमार सिंह, कोतवाली थाने में तैनात कांस्टेबल विश्वनाथ सिंह, आईजीआरएस सेल में तैनात मनोज उपाध्याय, क्राइम बांच की स्वाट टीम में तैनात राजमंगल सिंह, महेन्द्र यादव, राममिलन, देवनारायण, पवन मद्धेशिया, मुनीर अहमद तथा सर्विलांस टीम के नित्यानन्द दूबे, आकाश यादव, विनय सिंह व चन्दन कुमार पाठक शामिल हैं।