– बच्चों के कार्यक्रमों ने लोगों का मोह लिया मन
– बच्चों ने गाए गीत, किया नृत्य और दी बेहतर स्पीच
संतकबीरनगर। केबीएन न्यूज
सूर्या इण्टरनेशनल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में गणतन्त्र दिवस का कार्यक्रम पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने मनोहारी कार्यक्रमों की प्रस्तुति करके लोगों का मन मोह लिया। वहीं दूसरी तरफ विविध कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

सूर्या इण्टरनेशनल एकेडमी में गणतन्त्र दिवस के कार्यक्रमों की प्रस्तुति करते बच्चे

उपस्थित छात्र छात्राओं को सम्बोधित करती हुई सूर्या एकेडमी की प्रबन्ध निदेशक श्रीमती सविता चतुर्वेदी
सूर्या इण्टरनेशनल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में सूर्या परिवार के मुखिया पं सूर्यनारायण चतुर्वेदी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी, प्रबन्ध निदेशक श्रीमती सविता चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य श्रीमती सुप्रिया बनर्जी, उप प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव व अन्य लोग उपस्थित रहे और राष्ट्रगान किया। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस दौरान सूर्या परिवार के मुखिया ने बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना की। श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने कहा कि हम सभी लोगों का दायित्व बनता है कि देश के लिए कुर्बानी करने वाले शहीदों को हमेशा याद रखें तथा देश के उत्थान के लिए निरन्तर कार्य करते रहें। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक अजय शुक्ला, आलोक श्रीवास्तव, प्रशान्त पाण्डेय, अनिल मिश्रा, पवन मिश्रा, राकेश चौधरी, पुनीत श्रीवास्तव, शरदेन्दु, नितेश, आशुतोष पाण्डेय, शिवशंकर, काजोल श्रीवास्तव, तपस्या रानी सिंह, जोया फातिमा, नाजिया खातून, नव्या, कैलाश, अफीफा रहमान, रुखसार बेगम, सरवत जहां, अंजली सिंह, अन्विता सिंह समेत अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधी शमां
कार्यक्रम में सबसे पहले शिवानी यादव व अन्य ने सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति की। जबकि अपर्णा व उनकी टीम ने स्वागत गीत की प्रस्तुति की।

देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रम की प्रस्तुति करते हुए छात्राएं

देशभक्ति गीत गाती हुई छात्राएं
गणेश वन्दना की प्रस्तुति सौम्या यादव व अन्य ने की। वहीं चन्दा चमके चम चम .. पर भावनृत्य की प्रस्तुति पिहू सिंह व उनके साथियों ने की। समीना रहमान ने कर्मा फिल्म का गीत.. हर करम अपना करेंगे की प्रस्तुति की। दीपाली राय व अन्य ने सुनो गौर से दुनिया वालों, बुरी नजर ना हम पर डालो पर भावनृत्य की प्रस्तुति की। वहीं अरमान व अन्य ने आई लव माई इण्डिया… गीत पर भावनृत्य प्रस्तुत किया। प्राची मिश्रा व साथियों ने मेरा मुल्क मेरा देश, मेरा ये वतन की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। विनय पाण्डेय व उनकी टीम ने सड्डा दिल भी तूं.. पर भावनृत्य की प्रस्तुति की तो श्रुतिका व साथियों की टीम ने जय हो…. गीत पर भावनृत्य प्रस्तुत किया। पिता पर कविता अमृता ने की। अपर्णा पाण्डेय व साथियों ने इंसाफ की डगर पर बच्चों दिखाओ चल के… की प्रस्तुति से सभी के अन्दर जोश भर दिया। प्रिया व साथियों ने हम इण्डिया वाले… की प्रस्तुति से सभी को मोहित कर दिया। मां पर लिखे गीत… माही तेरी चूनरिया… की प्रस्तुति से विशाल व साथियों ने सभी का मन मोह लिया। रमा शुक्ला ने ऐ मेरे प्यारे वतन की प्रस्तुति से सभी को बांधे रखा। अभिषेक प्रजापति ने हिन्दी में स्पीच दी तो अपर्णा व साथियों ने सलाम इण्डिया गीत पर भाव नृत्य प्रस्तुत किया। देवांश राय ने देशभक्ति पर कविता सुनाई तो सगुन जायसवाल ने ऐ मेरे वतन के लोगों की प्रस्तुति की। वहीं सत्यव्रत उपाध्याय ने अंग्रेजी में स्पीच दी। श्रद्धा यादव व साथियों ने काले मेघा की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। शिवांगी व साथियों ने देश रंगीला की प्रस्तुति से सभी को सम्मोहित कर दिया। जन गण मन पर जय गुप्ता के गिटार वादन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र व छात्राएं