लखनऊ। न्यूज केबीएन
पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल में दिनांक 26 जनवरी 2017 को पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड्स, जिला प्रशिक्षण केन्द्र ऐशबाग में जिला संघ लखनऊ के तत्वाधान में पाॅच दिवसीय द्वितीय जिला स्काउट रैली के समापन समारोह के अवसर पर रैली में आयोजित मार्च पास्ट, कलर पार्टी, क्विज, मेंहदी, इकेबाना, प्राथमिक चिकित्सा, रंगोली, पायनियरिंग, हस्तकौशल, कैम्प क्राफट्, गेट मेकिंग प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आलोक सिंह एवं पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती निति सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र व मेडल से पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर मैलानी, कानपुर अनवरगंज, बादशाहनगर, ऐश
बाग, गोण्डा व उत्तर रेलवे लखनऊ जिला संघ से आये विभिन्न ग्रुपों के स्काउट गाइड, रोवर/रेंजर युनिट लीडर व पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिला संघ रैली में मुख्य जिला आयुक्त एवं अपर मण्डल रेल प्रबन्धक श्री मुकेश, मुख्य जिला आयुक्त स्काउट व वरिष्ट मण्डल यांत्रिक इंजीनियर/समाडि श्री राजेश अवस्थी व जिला आयुक्त गाइड व वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्रीमती निलिमा सिंह, जिला सचिव अनूप कुमार, जिला संगठन आयुक्त/स्काउट गंगा शंकर मिश्रा एवं पूनम डे जिला संगठन आयुक्त/गाइड एवं मण्डल के अधिकारियों में वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर समन्वय जितेन्द्र कुमार, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक स्वदेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर दीपूश्याम, वरिष्ठ ईडीपीएम ज्योति भाष्कर.कैरो, जनसम्पर्क अधिकारी आलोक कुमार श्रीवास्तव व महिला कल्याण सगंठन की पदाधिकारी व सदस्याऐं तथा अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। इस शिविर को सफल बनाने में एसएम.एस आजमी डी.टी.सी./स्काउट, अनुज कुमार, दानिश आजमी, गिरिजश कुमार, नसीम अख्तर, रूकमनी शर्मा मनीशा शर्मा आदि ने सहयोग दिया।