लखनऊ, न्यूज केबीएन।
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल में मण्डल रेल प्रबंधक श्री आलोक सिंह द्वारा 26 जनवरी 2017 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेडियम ऐशबाग, लखनऊ में प्रातः 8.30 बजे ध्वजारोहण किया गया । इस अवसर पर लखनऊ मण्डल के समस्त रेल अधिकारियों, कर्मचारियों व रेल उपभोक्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभ कामनायें दी।
राष्ट्रगान के पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक महोदय श्री सिंह ने रेलवे सुरक्षा बल, नागरिक सुरक्षा संगठन, सेन्ट जान एम्बुलेन्स, भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चों एवं मण्डल के खिलाड़ियों की परेड का निरीक्षण किया व परेड की सलामी ली।
मण्डल रेल प्रबन्धक श्री सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधायें प्रदान कराने में पूर्वोत्तर रेलवे निरन्तर प्रयासरत है । जिसमें नई गाड़ियों एवं स्पेशल गाड़ियों का संचलन, रेलपथ का नवीनीकरण, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य के निरन्तर संरक्षण तथा यात्री सुविधाओं को उत्तम बनाने हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे है ।
इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चों द्वारा, बैण्ड शो, करतब, तथा नृत्य प्रस्तुत किये गये।
सभी के उत्कृष्ट प्रदर्शनों को देखते हुए मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आलोक सिंह ने परेड में शामिल सभी अलग-अलग टुकड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पुरस्कार दिया। इस अवसर पर लखनऊ मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक मुकेश तथा सभी शाखा अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा भारी संख्या में उनके परिजन, स्कूल के बच्चों व महिला कल्याण संगठन की सभी सदस्याऐं उपस्थित थी।
इसके उपरांत बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय में पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती निति सिंह एवं उपाध्यक्ष श्रीमती शिप्रा अग्रवाल तथा अन्य सदस्याओं ने रोगियों को फल वितरित किया तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ।