गोरखपुर। न्यूज केबीएन।
वर्ष 2017-18 के लिये प्रस्तुत बजट में पूर्वोत्तर रेलवे की स्वीकृत परियोजनाओं का विस्तृत विवरण निम्नवत हैः- वर्ष 2017-18 के बजट में स्वीकृत पूर्वोत्तर रेलवे की परियोजनाओं का विवरण
नया सर्वेक्षण-
परियोजना लम्बाई (किमी.) वर्ष 2017-18 के लिये आवंटन (रू. करोड़ में )
वाराणसी-गोरखपुर वाया लालगंज एवं आजमगढ़ नई लाईन , 200 किमी , 0.30 करोड़
अनवरगंज-मन्धाना (एलीवेटेड लाईन) 17 किमी, 0.07 करोड़
गोरखपुर कैंट से वाल्मिकीनगर (दोहरीकरण) 91 किमी 0.455 करोड़ रूपए
योग- 308 किमी 0.825 करोड़ रुपए
नया कार्य-
पड़रौना-कुशीनगर वाया गोरखपुर नई लाईन 64 किमी 1345 करोड़
एटा-कासगंज नई लाईन 29 किमी 276.9 करोड़
पीलीभीत-शहजहांपुर आमान परिवर्तन 83 किमी 622.5 करोड़
नानपारा-नेपालगंज रोड आमान परिवर्तन 20 किमी 150 करोड़
मल्हौर-डालीगंज दोहरीकरण विद्युतीकरण सहित 12.62 किमी 110.93 करोड़
योग- 208.62 किमी 2505.33 करोड़
वर्ष 2017-18 के बजट में सम्मिलित पूर्वोत्तर रेलवे के विद्युतीकरण कार्य
परियोजना कुल रूट किमी. कुल लागत
मनकापुर-कटरा-अयोध्या 38 किमी 40.65 करोड़
कासगंज-बरेली, भोजीपुरा-डालीगंज 401 किमी 343 करोड़
कप्तानगंज-थावे-खैरा-छपरा कचहरी 206 किमी 144.18 करोड़
योग- 645 किमी 527.83 करोड़
स्वीकृत नये सड़क उपरिगामी (आरओबी)/सड़क अधोगामी (आरयूबी)/सब-वे
01 लखनऊ मंडल के बुढ़वल-सीतापुर खण्ड पर परसण्डी एवं सीतापुर कैंट स्टेशनों के बीच समपार सं. 91-बी. (किमी. 94/8-9) के स्थान पर 04 लेन के ओवर ब्रिज का निर्माण
02 इज्जतनगर मंडल के कानपुर-कासगंज खण्ड के कानपुर अनवरगंज एवं रावतपुर स्टेषनों के बीच समपार सं. 09 (किमी 6/9-10) के स्थान पर 02 लेन के उपरिगामी पुल का निर्माण
03 इज्जतनगर मंडल के कानपुर-कासगंज खण्ड के कानपुर अनवरगंज एवं रावतपुर स्टेषनों के बीच समपार सं. 04 (किमी. 3/11-12) के स्थान पर 02 लेन के उपरिगामी पुल का निर्माण
04 लखनऊ मंडल के गोण्डा-लखनऊ खण्ड के चैकाघाट एवं बुढ़वल स्टेषनों के बीच समपार सं. 300 ’स्पेषल’ (किमी. 713/4-5) के स्थान पर 02 लेन के उपरिगामी पुल का निर्माण
05 लखनऊ मंडल के ऐशबाग-मैलानी खण्ड के खैराबाद एवं सीतापुर कैंट स्टेशनों के बीच समपार सं. 73 (किमी. 86/4-5) के स्थान पर 04 लेन के उपरिगामी पुल का निर्माण
06 लखनऊ मंडल के सीतापुर-मैलानी खण्ड के हरगांव एवं ओईल स्टेषनों के बीच समपार सं. 99 (किमी. 114/10-11) के स्थान पर 04 लेन के उपरिगामी पुल का निर्माण
07 लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोण्डा खण्ड के बरूआचक एवं गोण्डा स्टेषनों के बीच समपार सं. 257 (किमी. 654/5-6) के स्थान पर 04 लेन के उपरिगामी पुल का निर्माण
08 लखनऊ मंडल के गोण्डा-लखनऊ खण्ड के गोण्डा एवं गोण्डा कचहरी स्टेषनों के बीच समपार सं. 263 (किमी. 660/8-9) के स्थान पर 02 लेन के उपरिगामी पुल का निर्माण
09 लखनऊ मंडल के गोण्डा-लखनऊ खण्ड के गोण्डा कचहरी एवं कठोला स्टेषनों के बीच समपार सं. 264 (किमी. 661/4-5) के स्थान पर 02 लेन के उपरिगामी पुल का निर्माण
10 लखनऊ मंडल के गोण्डा-लखनऊ खण्ड के करनैलगंज-सरयू स्टेषनों के बीच समपार सं. 286 (किमी. 691/2-3) के स्थान पर 04 लेन के उपरिगामी पुल का निर्माण
11 लखनऊ मंडल के गोण्डा-मैलानी खण्ड के चिलवरिया एवं बहराईच स्टेषनों के बीच समपार सं. 40 (किमी. 59/4-5-टीयूबी-125978, मार्च, 2013) के स्थान पर 02 लेन के उपरिगामी पुल का निर्माण
12 वाराणसी मंडल के छपरा-भटनी खण्ड के भाटपाररानी एवं भटनी स्टेषनों के बीच मानवयुक्त समापार सं. 112 (किमी. 422/6-7) के स्थान पर 02 लेन के उपरिगामीपुलकानिर्माण
13 लखनऊ मंडल के गोण्डा-लखनऊ खण्ड के गोण्डा एवं गोण्डा कचहरी स्टेषनों के बीच समपार सं. 262 ’स्पेषल’ (किमी. 659/5-6) के स्थान पर 04 लेन के उपरिगामी पुल का निर्माण
14 लखनऊ मंडल के गोण्डा-लखनऊ खण्ड के सरयू यार्ड में स्थित समपार सं. 288 (किमी. 694/3-4) के स्थान पर 04 लेन के उपरिगामी पुल का निर्माण
15 वाराणसी मंडल के कप्तानगंज-छपरा कचहरी खण्ड के खैरा एवं पटेरही स्टेषनों के बीच मानवयुक्त समापार सं. 07 (किमी. 11/9-10) के स्थान पर 02 लेन के उपरिगामी पुल का निर्माण
16 वाराणसी मंडल के छपरा कचहरी-थावे खण्ड के श्यामकौड़िया एवं मसरख स्टेषनों के बीच मानवयुक्त समापार सं. 34 (किमी. 40/11-12) के स्थान पर 02 लेन के उपरिगामी पुल का निर्माण
17 लखनऊ मंडल- 10 सीमित ऊॅचाई के सब-वे का समपारों के स्थान पर निर्माण-(एडीईएन/पष्चिम, गोरखपुर के कार्य क्षेत्र में स्थित समपार सं. 164, 165, 166, 187, 190 डोमिनगढ़-ओरवारा के मध्य, समपार सं. 8 एवं 11 गोरखपुर-आनन्दनगर के बीच एवं समपार सं. 11, 31 एवं 42 आनन्दनगर-नौतनवा के बीच) 10 सीमित ऊॅचाई के सब-वे का समपारों के स्थान पर निर्माण (एडीईएन/पूर्व, गोण्डा के अधीन समपार सं. 195, 196, 234, 235, 238, 239, 240, 242, 246 एवं 249 ओरवारा-मोतीगंज के बीच ) 05 सीमित ऊॅचाई के सब-वे का समपारों के स्थान पर निर्माण (समपार सं. 3, 5, 7, 11 एवं 12 नानपारा-नेपालगंज के बीच) एवं 07 सीमित ऊॅचाई के सब-वे का समपारों के स्थान पर निर्माण (समपार सं. 46, 47, 52, 54, 55, 59 एवं 06) सब-वे-एम
18 वाराणसी मंडल के विभिन्न समपारों (61 समपारों) के स्थान पर सीमित ऊॅचाई के सब-वे का निर्माण सब-वे-एम
19 इज्जतनगर मंडल के 15 समापरों के स्थान पर सीमित ऊॅचाई के सब-वे का निर्माण (समपार सं. 13, 17, 19, 26, 28, 58 एवं 62 लालकुॅआ-रामपुर खण्ड तथा सं. 23, 25, 46 एवं 48 रामनगर-मुरादाबाद खण्ड तथा समापार सं. 14, 23, 29 एवं 54 पीलीभीत-शाहजहाॅपुर खण्ड) सब-वे-एम
यात्री सुविधा के कार्य आउट-ले (रू. करोड़ में)
उत्तर प्रदेश बिहार उत्तराखण्ड
2016-17 66 67 25
2017-18 96 87 41
यातायात सुविधा के कार्य- आउट-ले (रू. करोड़ में)
उत्तर प्रदेश बिहार उत्तराखण्ड
2017-18 376.10 33.74 16.10