– दुकान पर खरीदारी करने वालों को देते हैं पम्पलेट
– मतदान करने के लिए लोगों को करते हैं प्रेरित
संतकबीरनगर।
‘‘आपने सामान तो खरीद लिया। यह रहा आपका बिल। साथ में यह पर्चा भी रख लीजिए। मतदान करने के लिए जरुर जाइयेगा। मतदान आपका अधिकार है। इसको मत भूल जाइयेगा।’’

अपने ग्राहक को मतदाता जागरुकता की पर्ची देते हुए वैशाली छापडि़या
मतदाता जागरुकता के लिए अपने ग्राहकों से यह अनुरोध करते हैं जिला मुख्यालय के ये दो व्यापारी बंधु वैशाली छापडि़या और विवेक छापडि़या। जी हां ! जिला मुख्यालय पर गोलाबाजार में स्थित जगन्नाथ प्रसाद एण्ड संस के द्वारा संचलित कपड़ों की दुकान संकटमोचन पर पिछले 1 माह से मतदाता जागरुकता का यह काम चल रहा है। वे अपनी दुकान में आने वाले हर ग्राहक को इस तरह की जागरुकता के लिए मतदाता जागरुकता के पर्चे वितरित कर रहे हैं। अब तक वे 4 हजार से अधिक पम्पलेट वितरित कर चुके हैं। ग्राहकों के बिल के साथ ही यह पर्ची दी जाती है। ग्राहक भी उनके द्वारा दी गई पर्ची को एक मुस्कान के साथ लेता है। यह मुस्कान इस बात की गवाह होती है कि वह मतदान जरुर करेगा। फिलहाल उनका मतदाता जागरुकता का यह कार्य निरन्तर जारी है।

ग्राहक को मतदाता जागरुकता का पम्पलेट देते हुए विवेक छापडि़या
लोकसभा चुनाव में भी किया था जागरुक
इन व्यापारी बन्धुओं ने पिछले लोकसभा चुनाव में भी मतदाताओं को जागरुक करने की यह जिम्मेदारी बखूबी निभाई थी। लोकसभा चुनाव में तो उन्होने 10 हजार पम्पलेट जागरुकता के लिए बांटे थे।
क्या कहते हैं व्यापारी बंधु
व्यापारी वंधु वैशाली छापडि़या और विवेक छापडि़या का कहना है कि वे लोगों को हमेशा जागरुक करने का काम करते हैं। वे लोगों को निरन्तर जागरुक करते रहेंगे। उनकी इस जागरुकता से अगर 1 भी वोट बढ़ता है तो वह हमारी सफलता होगी।