– प्रेमिका को भगा रहा अभियुक्त जेल भेजा गया
– प्रेमिका को पकड़कर पुलिस ने परिजनों को सौंपा
संतकबीरनगर। केबीएन न्यूज
कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में स्थित खलीलाबाद रेलवे स्टेशन से पुलिस ने भाग रहे प्रेमी युगल को धर दबोचा। वे ट्रेन पकड़ने की फिराक में थे। प्रेमी को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी को बखिरा थानाक्षेत्र के सई बुजुर्ग निवासी मोहम्मद अशरफ पुत्र ऐनुल हुदा बहला फुसलाकर भगा लिया था। इस बात की जानकारी परिजनों ने कोतवाली पुलिस को दी। इसके बाद कोतवाली प्रभारी ने दारोगा भगवती पाण्डेय को मय फोर्स उक्त किशोरी की खोज में भेजा। खोजबीन के दौरान सूचना मिली कि उक्त किशोरी को लेकर आरोपित रेलवे स्टेशन से भागने वाला है। नतीजा यह हुआ कि उन्होने खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर छापा मार दिया। इस दौरान दोनों को दबोच लिया गया। प्रेमी के उपर पुलिस ने धारा 363, 366 भादवि और 7/8 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रेमी को पुलिस ने जेल भेज दिया। जबकि किशोरी को घर के लोगों को सौप दिया गया।