- जनपदवासियों व अधिकारियों को भी दीं दीपावली की शुभकामनाएं
- बोले सभी के जीवन में समृद्धि लाएं दीपावल व छठ के महापर्व
संतकबीरनगर, न्यूज केबीएन
युवा सामजसेवी सचिन सिंह, श्रीनेत ने सभी जनपदवासियों को दीपावली महापर्व के साथ ही गोवर्धन पूजा, भैया दूज व छठ महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होने कहा कि दीपावली व अन्य सभी त्योहार सभी के जीवन में सुख और समृद्धि लाए तथा जीवन में उत्साह लाए।
उन्होने कहा कि प्रकाश पर्व दीपावली के इस पावन पर्व पर परमपिता परमेश्वर हम सभी लोगों के दिलों के अंधकार को दूर कर समस्त लोगों में भाईचारा आपसी सद्भावना प्रेम और लगाव का दीप प्रचलित करें !ऐसी तमाम शुभकामनाओं के साथ इस प्रकाश पर्व की बहुत-बहुत बधाई । ईश्वर हर घर और हर दिल को विशिष्ट दीप से इस तरह प्रज्वलित करें की किसी के भी जीवन में कभी भी अंधकार ना आए। सभी लोगों को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि वे अपने पास पड़ोस के लोगों की दीपावली को भी सुखमय बनाएं ।