गरीबों की सेवा में महदेवा में पहुंचे समाजसेवी डा. उदय प्रताप, गदगद हुए क्षेत्रवासी
– बुजुर्गों का सम्मान के साथ हजारों गरीब, असहायों में वितरण किया गया कंबल
– समाजसेवी डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी का वादा, कहा कि आने वाले समय में गरीबों का फ्री होगा पढाई व दवाई
संतकबीरनगर। गरीबों के लिए फ्री में पढ़ाई और फ्री में दवाई का वादा। डा. उदय का यह संबोधन सुनकर गदगद हुए लोग। समाजसेवी डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने हज़ारों के बीच मंच से किया ऐलान। महुली के महदेवा में मंगलवार को गरीबों की सेवा करने पहुंचे समाजसेवी डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने हजारों गरीब, असहाय लोगों में कंबल वितरण कर क्षेत्र के सभी संभ्रांत व बुजुर्गों को साल भेंटकर सम्मानित किया है।
हर साल की भांति जरूरत मंदों को ठंड से बचाने का बीड़ा उठा कर चलने वाले सूर्या एकेडमी के प्रबंधक व समाजसेवी डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी का कारवां उनके कर्मक्षेत्र महदेवा गांव पहुंचते ही सैकड़ो युवाओं का काफिला फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। यहां पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज चौहान और खरवनिया के ग्राम प्रधान के संयुक्त आयोजन किया गया था। आपको बता दें कि समाजसेवी डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी को अपने बीच पाकर क्षेत्रवासी गदगद हो गए। ग्राम प्रधान मीरा चौहान ने गुलदस्ता और डायरी भेंट कर डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी का अभिनन्दन किया। समाजसेवी डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि यह क्षेत्र उनकी कर्मभूमि रही है। इस मिट्टी से उनका आत्मिक लगाव है। क्षेत्र के सम्मान, स्वाभिमान और विकास के लिए उन्होंने खुद को समर्पित किया है। डा चतुर्वेदी ने कहा कि ज़रूरतमंदों मे कंबल, महिलाओं मे साड़ी वितरित करने के उनके अभियान मे जल्द ही गरीबों के लिए मुफ्त इलाज की व्यवस्था हेतु सूर्या हॉस्पिटल का शुभारंभ भी कर दिया जाएगा। डा चतुर्वेदी ने अपने संबोधन मे खुद को मजदूर तबके के लोगों से जोडते हुए कहा कि यह क्षेत्र उनके लिए परिवार के समान है। यहां के बड़े बुजुर्गों से हमेशा ही प्यार और युवाओं से जो सम्मान मिलता है उसके हमेशा ॠणी रहेंगे। यहां पर गायकों ने अपनी रचनाओं से सामाजिक संरचना के अग्रदूत डा उदय प्रताप चतुर्वेदी के क्रिया कलापों को आम जनमानस के सामने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन युवा नेता निहाल चन्द पाण्डेय ने किया। इस दौरान बलराम यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, ग्राम प्रधान यादवेश यादव उर्फ झाले, अंकित पाल, आलोक उपाध्याय, महेन्द्र पासवान, राम अशीष यादव, राजकुमार यादव, शंकर यादव, नरेन्द्र नाथ भारती सहित सैकडों लोग मौजूद रहे।