खलीलाबाद | न्यूज केबीएन
कोतवाली खलीलाबाद थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भुजैनी चौराहे पर कार की चपेट मे आने से साईकिल सवार व्यक्ति घायल हो गया पुलिस की मदद से घायल को अस्पताल मे भर्ती कराया गया| कांटे चौकी क्षेत्र डडवा निवासी मो तईब साईकिल से कांटे से घर जा रहे थे कार ने पीछे से ठोकर मार दी | ठोकर लगने के बाद जब वह घायल हो गया तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Tagged with: accident khalilabad newskbn santkabirnagar semriyawa