– आर.एन. एस. मेमोरियल एकेडमी महदेवा नानकार में हुआ कार्यक्रम
– स्कूल डायरी में लगाई गई मतदान के अपील की मुहर
धर्मसिंहवा, संतकबीरनगर। केबीएन न्यूज

अपने हाथों में कापिया उठाए हुए बच्चे
मतदाता जागरुकता के लिए एक स्कूल के प्रबन्धक ने एक नई पहल शुरु की है। बच्चों को गृहकार्य देने वाली डायरी में मतदान की अपील लिखवाई गई है। इस अपील को अभिभावक देखेंगे और मतदान की अपील को देखकर मतदान के लिए प्रेरित होंगे।

मतदाता जागरुकता के लिए डायरी में यह लिखी है अपील
यह पहल शुरु की है आर एन एस मेमोरियल एकेडमी, महदेवा, नानकार, मेंहदावल के निदेशक रामकुमार सिंह ने। उनके निर्देशन में स्कूल के सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने एकेडमी में पढ़ने वाले छात्र – छात्राओं की डायरी में मतदान के अपील की मुहर लगाई। इस अवसर पर एकेडमी के निदेशक रामकुमार सिंह ने कहा कि मतदान सभी का कर्तव्य है। इस कर्तव्य का अनुपालन सभी को करना चाहिए। अगर हम मतदान करेंगे तभी एक बेहतर सरकार की कल्पना को साकार कर सकेंगे। इस अवसर पर एकेडमी की प्रिन्सिपल मधु सिंह ने कहा कि मतदाता जागरुकता के लिए यह व्यवस्था की गई है। बच्चे घर में जाकर अपनी स्कूल डायरी को दिखाएंगे तथा मतदान के लिए जागरुक होंगे। इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल राममोहन शुक्ला, रामबदन शर्मा, भानेंद्र बहादुर पाल, शिवकुमार, राणा , प्रभाकर, किरन वर्मा, प्रीती वर्मा, सोनी विश्वकर्मा, पूनम शर्मा, पूजा गोस्वामी, नाजिया अंसारी, रीना मद्धेशिया, रोहिणी उपाध्याय, पल्लवी जायसवाल, चंद्रशेखर पाण्डेय, मक्खनलाल निगम, नन्दकेश्वर तिवारी आदि उपस्थित थे