– कानपुर के रहने वाले लोगों से बरामद हुए रुपए
– रुपयों के सम्बन्ध में नहीं दिखा सके कोई कागज
संतकबीरनगर। केबीएन न्यूज
बस्ती और संतकबीरनगर के बार्डर पर बाघनगर में चेकिंग के दौरान स्टैटिक मजिस्ट्रेट की टीम को एक वाहन की डिग्गी से कुल 1 लाख 7 हजार रुपए बरामद किए गए। बरामद रुपयों के सम्बन्ध में वाहन में सवार युवक कोई कागज नहीं दिखा सके।
स्टैटिक मजिस्ट्रेट श्री प्रकाश तिवारी, अवर अभियन्ता नगर पालिका परिषद खलीलाबाद दिन में 11 बजे बस्ती – संतकबीरनगर के बार्डर पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान यह सूचना मिली कि एक वाहन में कुछ लोग रुपए रखकर ले आ रहे हैं। इस सूचना पर टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक दुधारा रवीन्द्र कुमार सिंह, चालक संजय कुमार पाण्डेय व आजम खान ने मेंहदावल से बस्ती की तरफ आ रही गाड़ी को रोका। इस दौरान गाड़ी की डिग्गी में तलाशी के दौरान 2000 रुपए के 41 नोट, 500 रुपए का 1 नोट, 100 रुपए के 65 नोट, 50 रुपए का एक नोट, 20 रुपए के 111 नोट व 10 रुपए के 1073 नोट तथा 5000 रुपए के सिक्के बरामद किए गए। इस प्रकार कुल 1 लाख 7 हजार रुपए बरामद किए गए। इन रुपयों के सम्बन्ध में वाहन में सवार अमन पुत्र प्रेमचन्द्र व दीपक शर्मा पुत्र रामचरन शर्मा निवासी घण्टाघर कानपुर कोई समुचित जवाब नहीं दे सके। इसपर रुपया जब्त करके आवश्यक कागजात भेजने के लिए निर्देश दिए गए हैं।