– दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह सम्पन्न
महुली, संतकबीरनगर। आनन्द पाण्डेय

एसआर इण्टरनेशनल स्कूल की प्रतियोगिता में पुरस्कृत प्रतिभागी
नाथनगर में स्थित एसआर इण्टरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन हुआ। इस दौरान विजेता प्रतिभागियों को भाजपा नेता दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे ने शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया।

प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए जय चौबे
निदेशक राकेश चतुर्वेदी के निर्देशन में आयोजित इस प्रतियोगिता में दौड़ में शिशिर, आलोक, सचिन, अभिषेक व जितेन्द्र व सुष्मिता ने बाजी मारी, जबकि बालीबाल में सुधांशु व सुष्मिता की टीम विजेता रही। रस्साकसी में ओंकार व कहकशा की टीम विजेता रही। जबकि कबड़डी में पूजा गोड़ की टीम को विजय मिली। साइकिलिंग में सचिन, रितेश, गोरखनाथ, विशाल व विकास अव्वल रहे। जबकि उंची कूद में सचिन, जितेन्द्र, आदित्य व सुशील विजेता रहे। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य संजय शर्मा और संचालन हरिश्चन्द्र यादव ने किया। इस दौरान राजन, वेद प्रकाश, अवधेश, सिंहासन, मायाशंकर पाठक, मनोज, अनूप, अमर मणि आदि लोग मौजूद रहे।

-----