– 11 स्कूलों के 75 बच्चों को मिला पुरस्कार
– चार साल से लगातार हो रहा है आयोजन
सेमरियांवा, अबू तारिक

कार्यक्रकम में पुरस्कृत छात्राएं
बुनियाद टैलेण्ट सर्च के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में शामिल 75 बच्चों को रविवार को आकर्षक ईनाम दिया गया। इस दोरान अलहुदा पब्लिक स्कूल सेमरियांवा के बच्चों ने पहला स्थान स्थान मिला। वहीं के के पब्लिक स्कूल टेमा रहमत को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। हैप्पी आल पब्लिक स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

मंंचासीन अतिथिगण व पुरस्कार के लिए रखे गए मेडल
इस पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन ए आर सी डिग्री कालेज मूंडाडीहा बेग में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजीजुर्रहमान खान जियो फिजिकल कंसल्टेंट सऊदी अरबिया ने की। मुख्य अतिथि अहमद नसीम प्रोफेसर लॉ डिपार्टमेंट गोरखपुर जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में दिलीप कुमार आस्थाना मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नेशन इण्टर कालेज के उप प्रधानाचार्य मुजीबुल्लाह ने किया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के ग्यारह स्कूलों के 75 मेधावी बच्चों की हौसला अफजाई के आकर्षक इनाम ,सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में अल्हुदा पब्लिक स्कूल सेमरियावां के बच्चों ने फिर अपनी मेधा का जौहर दिखाते हुए पहला स्थान ग्रहण किया।वहीं के के पब्लिक स्कूल टेमा रहमत दूसरा और हैप्पी आल पब्लिक स्कूल ने तीसरा मकाम हासिल किया। देश विदेश में रहकर अपनी सर जमीन से मुहब्बत रखने वाले उत्साहित युवाओं की तरफ से बुनियाद इण्डिया की तरफ विगत चार साल से यह आयोजन किया जा रहा है।
इग्नू के पूर्व वैसा चांसलर अब्दुल वहीद खान की सरपरस्ती,तथा मो शोहेब का कुशल नेतृत्व क्षेत्र के नौ निहलों के लिए वरदान साबित हो रहा है।

कार्यक्रम के दौरान मौजूद क्षेत्र के गणमान्य अतिथिगण
इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित शिक्षाविद, बुद्धजीवी,टीचर्स,अभिभावक , प्रधान,बी डी सी,बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।प्रिंसिपल नफीस अहमद , इनमुल्लाह, अबू बकर, मुनीर आलम , शमशेर अहमद प्रबन्धक, जफ़ीर अली सह समन्वयक अब्दुर्रहीम ,कमरे आलम सिद्दीकी, आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान मौजूद छात्र – छात्राएं