सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां हर दिन कुछ ऐसी फोटोज पोस्ट की जाती हैं, जो लोगों का ध्यान खींचने मैं कामयाब हो जाती हैं। आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं इंटरनेट पर वायरल हुई ऐसी कुछ फोटोज, जिन्हें समझने के लिए आपको उन्हें गौर से देखना ही पड़ेगा।

नजरों को धोखा देने वाली मिसलीडिंग फोटोज लोगों द्वारा काफी पसंद की जाती है। ये फोटोज या तो परफेक्ट टाइमिंग में क्लिक होती हैं या तो परफेक्ट एंगल से। इन फोटोज को समझने के लिए आपको दिमाग लगाना पड़ता है। अब इस फोटो को ही देख लीजिए। कैमरे के लिए पोज करते दोस्तों की ये फोटो सोशल मीडिया पर इनमें से ही एक फ्रेंड द्वारा शेयर की गई थी। लेकिन थोड़ी ही देर में किसी और कारण से ये फोटो वायरल हो गई। दरअसल, इस फोटो में राइट साइड में लेती हुई लड़की कुछ इस एंगल से सोई है, जिससे ये साफ लग रहा है कि उसके पैरों में मर्दों की तरह घने बाल हैं। हालांकि अगर आप दुबारा इस फोटो को देखेंगे तब समझ आएगा कि ये सिर्फ परफेक्ट एंगल से क्लिक होने की वजह से लोगों को मिसगाइड कर रहा है। असल में तो दिखाई दे रहे पैर लड़के के हैं, जिसके ऊपर से लड़की लेती हुई है। अभी भी समझ नहीं आया तो फिर से फोटो देखिए, आप जरूर समझ जाएंगे।