
गडढे में गिरी हुई गाड़ी को निकालते पुलिस के लोग
– जेसीबी से निकाला गया गाड़ी को
-सिपाही सज्जाद अंसारी हुआ घायल
धनघटा, संतकबीरनगर। आनन्द पाण्डेय
धनघटा थाना क्षेत्र के भगता गांव के करीब शनिवार की शाम 3 बजे धनघटा थाने की डायल 100 सेवा की गाड़ी गड्ढे में जा गिरी। इससे मौके पर तैनात दो सिपाहियों को हल्की हल्की चोटें आई।
मुंडेरा शुक्ल और बसवारी गांव के बीच में भगता के पास 100 नंबर गाड़ी अनियन्त्रित होकर राम जानकी मार्ग से नीचे गड्ढे में जा गिरी। इससे गाड़ी में तैनात दो सिपाहियों को हल्की चोटें आई। इसमें सिपाही सज्जाद अंसारी की उम्र 30 साल बताई जाती है। गाड़ी संख्या 1484 को जेसीबी से निकाला गया।