
रेलवे प्रमोटी आफिसर की बैठक में विदाई समारोह में उपस्थित लोग
इस बैठक में सेवानिवृत्त वरिष्ठ स्टेशन प्रबन्धक श्री एच.एल.हैम्ब्रम का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री बी॰सी॰ त्रिपाठी एवं उपस्थित अधिकारियों ने श्री हैम्ब्रम के सुखमय जीवन की शुभकामनाऐं प्रदान की। इस अवसर पर मण्डल सचिव एवं सीडीओ रामाशंकर सिंह, मण्डल प्रमोटी आफिसर्स फेडरेशन के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी डी॰के॰एस॰ चैहान, तथा वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी विजय सिंह, उपमुख्य विद्युत इंजीनियर/आर.ई, राजकुमार, उपमुख्य परिचालन प्रबन्धक/आर.ई विनय कुमार, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर प्रथम पी॰के॰ सिंह, मण्डल इंजीनियर राजेन्द्र प्रसाद, मण्डल विद्युत इंजीनियर आर.ए.यादव, मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर बालक राम पी.एस.-मंरेप्र दयाराम, मण्डल यांत्रिक इंजीनियर हितेन्द्र प्रिय गौतम, जनसम्पर्क अधिकारी आलोक कुमार श्रीवास्तव, पी.एस.-अमंरेप्र रणधीर प्रसाद सहायक वाणिज्य प्रबन्धक प्रथम एम.पी सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबन्धक द्वितीय प्रशांत कुमार, स्टेशन मैनेजर लखनऊ अनुज सिंह, सहायक कार्मिक अधिकारी आर.के.पाण्डेय व मण्डल के अन्य प्रमोटी आफिसर्स सम्मिलित हुये।