संतकबीरनगर। केबीएन न्यूज
जनसभा के दौरान उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मेंहदावल से भाजपा के प्रत्याशी राकेश सिंह बघेल ने कहा कि शुरुआती दौर में अखिलेश ने खुद का भोला चेहरा दिखाकर चुनाव जीता। इसके बाद उन्होने पहला काम किया कि मुर्दा लोगों को सुरक्षित करने के लिए कब्रिस्तान की बाउण्ड्री बनवानी शुरु कर दी।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए राकेश सिंह बघेल ने कहा कि जिन्दा आदमियों को गुण्डराज और भ्रष्टाचार की दलदल में ढकेल दिया। और मुर्दों की सुरक्षा करते रहे। सैफई में मुजरे सुनते रहे और प्रदेश जलता रहा। गरीबों व मजदूरों के गाढ़ी कमाई का रुपया अय्याशी में उड़ाया जाने लगा। प्रदेश की सपा सरकार को गुंडो की सरकार बताते हुए आरोप लगाया कि इस गुंडई से आम जनता, व्यापारी और हर वर्ग का इंसान परेशान है, जो सपा को इस विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने को तैयार बैठा है।
अमित शाह की जनसभा कवरेज देखने के लिए बटन दबाएं