संतकबीरनगर। न्यूज केबीएन
काश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में नौ गोलियां लगने के बाद भी बचे शेर सिंह चीता के लिए लोगों ने शनिवार को प्रार्थना की और उनके कुशल क्षेम की कामना की।
आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 9 गोलियां लगने के बाद भी जिन्दगी और मौत से जूझ रहे सीआरपीएफ के कमाण्डेण्ट चेतन चीता के लिए जिले के लोगों ने प्रार्थना की। लोगों का कहना था कि चेतन चीता देश की शान हैं। उनको भगवान शीघ्र स्वस्थ करें। जिले के युवा व्यवसाई विवेक छापडि़या, महेश गुप्ता, मनीष रुंगटा समेत अन्य लोगों ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।