– जिला बदर होने के बाद भी घूम रहा था क्षेत्र में
महुली, संतकबीरनगर। आनन्द पाण्डेय
महुली थाने की पुलिस ने एक जिला बदर अपराधी को उस समय धर दबोचा जब वह जिला बदर होने के बाद भी क्षेत्र में घूमकर माहौल बना रहा था।
महुली थाने के एसआई शर्मा सिंह यादव रविवार को क्षेत्र में घूम रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि कालीजगदीशपुर निवासी सुनील चौधरी पुत्र रामबचन चौधरी जो जिला बदर अपराधी है। वह जिला बदर होने के बाद भी क्षेत्र में लगातार घूमकर दहशत बना रहा है। इस सूचना पर उन्होने मुकामी पुलिस को साथ लिया और उसको घेरकर दबोच लिया। उसे गत 22 जनवरी को ही जिला बदर होने की नोटिस तामिल करा दी गई थी। लेकिन काफी मनबढ़ होने के चलते वह घूम रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।