– बहुजन समाज पार्टी की कर सकती है गुण्डाराज का खात्मा
मेंहदावल, संतकबीरनगर। केबीएन न्यूज
बहुजन समाज पार्टी के मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अनिल त्रिपाठी के पक्ष में उनके समर्थकों के साथ ही साथ अन्य बसपा नेताओं ने क्षेत्र में व्यापक जनसम्पर्क किया। साथ ही साथ लोगों से बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

अनिल त्रिपाठी के पक्ष में जनसम्पर्क करते हुए लोग
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए अनिल त्रिपाठी ने कहा कि बहन मायावती के नेतृत्व में ही प्रदेश विकास की नई उचाइयों को प्राप्त कर सकता है। इसके साथ ही साथ गुण्डाराज से भी मुक्ति मिल सकती है। प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए आवश्यकता इस बात की है कि हम सभी लोग प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाएं। उनके साथ भारी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद रहे।