– गुरुवार को एकेडमी परिसर में होगा पांचवा वार्षिक समारोह का आयोजन
संतकबीरनगर। न्यूज केबीएन
सूर्या इण्टरनेशल एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी व सविता चतुर्वेदी ने कहा कि सूर्या इण्टरनेशनल एकेडमी के पांचवे वार्षिक समारोह का आयोजन 2 मार्च को एकेडमी परिसर में किया गया है। इस दौरान विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। ये विविध कार्यक्रम देश की विविध संस्कृतियों के रंगों में सराबोर होंगे।

डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी व सविता चतुर्वेदी
उक्त जानकारी उन्होने एकेडमी परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहीं। उन्होने बताया कि एकेडमी बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर संकल्पित है। इसके तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। परिसर में सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ ही साथ अन्य शिक्षणेत्तर गतिविधियों का निरंतर आयोजन किया जाता रहा है। कार्यक्रम के दौरान देश की विविध संस्कृतियों से ओत प्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही साथ बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस दौरान बच्चों के अभिभावकों के साथ ही साथ अन्य गणमान्य अतिथिगण भी मौजूद रहेंगे।
सूर्या एकेडमी के बच्चाों ने किया पूर्वाभ्यास – बटन दबाएं वार्षिक समारोह के तैयारी की फाेटो फाइल वार्षिक समारोह के तैयारी की वीडियो फाइलें