– मौके पर पुल पर काम कर रहे लोगों ने बचाया युवती को
– सामुादायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है युवती का इलाज
महुली। आनन्द पाण्डेय
महुली थाना क्षेत्र के मुखलिसपुर मे स्थित कुआनो नदी पर बने पुल से शनिवार को एक युवती ने पानी मे कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया । उक्त युवती की अभी तक कोई पहचान नहीं हो सकी है। जबकि उसका इलाज चल रहा है।

उस युवती की फोटो जिसने किया आत्महत्या का प्रयास
हुआ यूं कि महुली थानाक्षेत्र के मुखलिसपुर पुल से शनिवार को एक युवती ने छलांग लगा दिया। मौके पर मौजूद लोगो ने युवती को सुरक्षित पानी से बाहर निकाल कर घटना की सूचना डायल 100 पुलिस और 108 एम्बुलेंस को दिया। सीएचसी नाथनगर मे इलाज के बाद डॉक्टर और पुलिस युवती की पहचान जानने का प्रयास कर रहे है लेकिन युवती कुछ भी बोलने को तैयार नही है। पुल के पास से पुलिस ने युवती का बुर्का और चप्पले बरामद किया है। युवती की हथेली पर मेहदी से अंग्रजी वर्णमाला मे एएसके लिखा था। पुलिस का अनुमान है कि युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त नजर आ रही है।
अपडेट : युवती की हुई पहचान – क्लिक करें