महुली, संतकबीरनगर। आनन्द पाण्डेय
महुली थाना क्षेत्र के हरिहरपुर मे मारपीट का मुकदमा दर्ज कराने से नाराज दबंग बाप बेटो ने पड़ोसी के घर पर हमला बोलकर परिजनो को मारपीट कर घायल कर दिया । विरोध करने पर परिवार की एक नाबालिग लड़की को बुरी नियत से उठा ले गए और उसके साथ छेड़खानी किया। एसपी के आदेश पर रविवार को महुली पुलिस ने आरोपियो पर मुकदमा दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरु कर दी है।
हरिहरपुर निवासी एक युवक ने पुलिस को दिए तहरीर मे आरोप लगाया कि बीते 22 फरवरी को मुहल्ले के ही राममिलन और उनके बेटे ने पीड़ित को मारा पीटा था। पीड़ित ने उक्त मामले मे आरोपियो के खिलाफ थाने मे एनसीआर दर्ज कराया था। केस दर्ज होने से नाराज दबंगो ने पुनः 26 फरवरी को पीड़ित के घर पर चढ़कर मारपीट करने लगे और विरोध करने पर घर की एक 14 साल की लड़की को बुरी नियत से बल पूर्वक अपने साथ उठा ले गए और उसके साथ छेड़छाड़ किया। शोर मचाने पर आरोपी कुछ दूरी पर लड़की को जान से मारने की धमकी देते हुए छोड़कर भाग गए । महुली पुलिस से फरियाद करने पर जब पुलिस ने कार्रवाई नही किया तो पीड़ित परिवार ने एसपी से मामले की शिकायत किया। एसपी के आदेश पर रविवार को पुलिस ने मुहल्ले के विक्रांत, मुन्ना, अविनाश, प्रदीप, संदीप पुत्र गण राममिलन एवं राममिलन पुत्र शीतला पर धारा 147, 323, 504, 506, 354, 452, 363,