– जबरिया हस्ताक्षर करवा लिए सुलहनामा पर
– भटक रहा है पीडि़त, नहीं मिल रहा है न्याय
धनघटा, संतकबीरनगर। आनन्द पाण्डेय
जिले के धनघटा थानाक्षेत्र के सिरसी गांव में कुछ दबंगों ने मिलकर एक युवक को इस कदर बेरहमी से पीटा कि वह अधमरी स्थिति में पहुंच गया। यही नहीं जब वह न्याय पाने के लिए थाने और चौकी के चक्कर लगाने लगा तो दबंगों ने वहां पर भी जाकर पुलिस विभाग के दलालों से मिलकर सुलह समझौता करा दिया। यही नहीं जबरिया सुलहनामे पर हस्ताक्षर भी करवा लिया। उसे थाने के अन्दर भी जाने से दबंग रोक रहे हैं। अब उक्त पीडि़त न्याय के लिए दर दर भटक रहा है। बताया जाता है कि यह काम चुनावी रंजिश को लेकर किया गया।

सदानन्द यादव के पीठ पर पड़े बेरहमी से मारे गए बेल्ट के निशान
इस युवक को दबंगों ने किस तरह से पीटा इसकी बानगी आप चित्र में देख सकते है। पिटाई किस तरह से हुई इसका अन्दाजा आप स्वत: ही लगा सकते हैं। दबंगों का भय कितना है कि उसकी आखें झुकी हुई हैं। वह तो फोटो खिंचाने के लिए भी तैयार नहीं था। लेकिन बाद में किसी तरह से फोटो देने को तैयार हुआ। सिरसी गांव के बेलवा डाड़ी पुरवे के निवासी सदानन्द पुत्र रामदुलारे को उसी के गांव के कुछ लोगों ने उसको जमकर पीटा। सदानन्द ने थाने पर दिए गए तहरीर में लिखा है कि। चुनावी रंजिश को लेकर गांव के ही एक दबंग व्यक्ति अपने करीब आधा दर्जन सहयोगी के साथ लेकर दो दिन पूर्व सुबह दरवाजे पर चढ़ गए। और उक्त लोगों ने बुरी तरह से मारना पीटना शुरु कर दिया। पीड़ित ने बताया कि पहले घर पर उक्त लोगों ने मारा फिर उठाकर अपने घर ले गए और खम्भे में बांधकर पट्टे से मार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। पीड़ित जब थाने पर न्याय के लिए पहुंचा तो वहाँ भी उसे निराशा ही हाथ लगी। पीड़ित को थाने से न्याय न मिल पाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।

पीडि़त सदानन्द यादव को आखिर कब मिलेगा इंसाफ