– कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के असनहरा गांव में हुई घटना
– घटना के बाद पुलिस ने दो को लिया आरोपितों को दबोचा
चुरेब, संतकबीरनगर। विकास उपाध्याय

मौके पर जांच करने के लिए पहुंचे पुलिस अधिकारीगण
कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के कांटे चौकी क्षेत्र के असनहरा गांव में नल गाड़ रहे एक मिस्त्री की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को दबोच लिया है।
कोतवाली खलीलाबाद के असनहरा गांव के 65 वर्षीय जीतन पुत्र रामानन्द गांव के ही रामनारायण के यहां नल गाड़ने के लिए गए हुए थे। शाम 4 बजे के करीब वे नल गाड़ रहे थे। इसी दौरान गांव के ही राममिलन ने उन्हें नल गाड़ने से मना किया। इस दौरान रामनारायण और राममिलन में झगड़ा होने लगा। इसके बाद राममिलन पुत्र गोमती के पक्ष से उनका पुत्र लालमन और सहयोगी राजेन्द्र भी आ गया और लाठियों से उनके उपर हमला बोल दिया। लाठी लगने से नल गाड़ रहे जीतन की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर कांटे चौकी के प्रभारी रामभवन यादव के साथ ही कोतवाली प्रभारी कमला यादव और सीओ खलीलाबाद प्रमोद कुमार के साथ ही साथ अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे। वहां जाकर अधिकारियों के निर्देशन में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जबकि राममिलन और उसके पुत्र लालमन को हिरासत में ले लिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।

हत्या की घटना के बाद मौके पर जमा लोग

रोते बिलखते हुए जीतन के परिजन

राेते बिलखते हुए परिवार के बच्चे